इस बार अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सरकार होगी। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हार का सामना करना पड़ा है। जहां चुनाव में जीत के लिए 270 वोटों की ज़रूरत थी लेकिन ट्रंप ने 276 वोट हासिल किए हैं वहीं हिलेरी को 218 वोट के साथ हार का सामना करना पड़ा।
जीत के बाद उत्साहित ट्रंप लोगों के सामने आए। वो अपने पूरे परिवार के साथ जनता के बीच पहुंचे। उन्होने कहा कि हिलेरी ने कुछ देर पहले मुझे फोन पर जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिलेरी ने मेरे साथ डटकर मुकाबला किया। हिलेरी क्लिंटन ने लंबे समय तक अमेरिका की सेवा की है, उनका धन्यवाद। ये जीत मेरे और अमेरिका के लिए अहम है। हम अमेरिका के सपनों को जानते हैं और उसे मिलकर पूरा करेंगे।
ट्रंप ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम अमेरिका की आर्थिक विकास दर को दोगुना करेंगे। उन्होने कहा, ‘कोई सपना, कोई चुनौती पहुंच से बाहर नहीं होती, हम मिलकर पूरा करेंगे।’ ट्रंप ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार को दिया। साथ ही उन्होने कहा कि मेरे साथ कई प्रतिभाशाली लोग हैं और मुझे उम्मीद है कि वो बेहतर करेंगे।
उन्होने आगे कहा कि हर अमेरिकी को पता है कि उसके अंदर कितनी ताकत है।
अगली स्लाइड पर देखें डाटा किसको कितने वोट मिले