केजरीवाल का बुरा हाल: सुबह दिल्ली में दुर्गती, दोपहर को पंजाब में फजीहत

0
बीजेपी सांसद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज गुरुवार को दिन काफी बुरा साबित हुआ। आज सुबह केजरीवाल घर से निकले थे पंजाब के लुधियाना जाने के लिए। लेकिन जैसे ही वो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे वहां मौजूद बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर केजरीवाल का विरोध किया है और उन्हेें चूड़ियां दिखाईं।

protest

इस दौरान केजरीवाल से धक्का मुक्की की कोशिश की गई। पुलिस वालों ने किसी तरह केजरीवाल को महिलाओं से बचाया। बाद में बोगी के गेट पर पुलिस वालों ने महिलाओं को अंदर घुसने से रोका। लेकिन महिलाएं वहां भी नहीं मानी। केजरीवाल आज से पंजाब के दौरे पर हैं। शताब्दी एक्सप्रेस से केजरीवाल लुधियाना जा रहे हैं। ट्रेन में चढ़ने के बाद भी महिलाएं केजरीवाल के पीछे पीछे जा रही थी।

इसे भी पढ़िए :  बिना पॉल्युशन सर्टिफिकेट के किसी भी वाहन का इंश्योरेंस रिन्यू ना किया जाए : सुप्रीम कोर्ट

protest-1

किसी तरह महिलाओं से बचते बचाते सीएम साहब आखिरकार ट्रेन में बैठकर लुधियाना के लिए रवाना हुए। मन में इस उम्मीद के साथ कि लुधियाना में उनका जोरदार स्वागत होगा और जनता उनके समर्थन में टूट पड़ेगी। लेकिन यहां भी केजरीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा। जो सोचकर केजरीवार लुधियाना के लिए निकले थे असल में हुआ इसका बिल्कुल उलट। लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचते ही केजरीवाल के खिलाफ अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाए गए। अकाली दल के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने लुधियाना में ‘केजरीवाल गो बैक’ के नारे भी लगाए।

इसे भी पढ़िए :  'अयोध्या में रामलीला, वृंदावन में रासलीला जैसी पहल से यूपी में रामराज्य ला रहे हैं सीएम'

हद तो तब हो गई जब लोगों ने ‘गो बैक केजरीवाल’ के नारे लगाए। आरोप है कि सेक्स स्कैंडल पर जवाब मांग रही महिला वर्कर्स ने मुख्यमंत्री का रास्ता रोका और धक्का-मुक्की की।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली विश्वविद्यालय में भिड़े ABVP और AISA के छात्र, जमकर हुई पत्थरबाजी

केजरीवाल की फजीहत पर क्या कहते हैं मनीष सिसोदिया ? जानने के लिए अगली स्लाइड में जाएं और next बटन पर क्लिक करें –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse