नोटबंदी के बाद एक्सिस बैंक में चला काले को सफेद करने का खेल! 44 खातों में 100 करोड़ का खुलासा

0
एक्सिस बैंक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली में एक्सिस बैंक की एक और शाखा में कालाधन सफेद करने का बड़ा मामला सामने आया है। आयकर विभाग ने शुक्रवार को बैंक की चांदनी चौक शाखा में छापा मारकर कथित 44 फर्जी खातों का पता लगाया जिनमें करीब 100 करोड़ रुपये जमा हैं।

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इन खातों में 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट अमान्य किए जाने के बाद से लेकर अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा किए गए।

इसे भी पढ़िए :  पर्रिकर ने उरी हमले के बाद सेना को ठोस कार्रवाई करने का दिया निर्देश

अधिकारी ने कहा, “ये 44 खाते फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोले गए। हमें शक है कि पैसों का इस्तेमाल सोना खरीदने के लिए हो सकता है। इस बीच, एक्सिस बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इनकम टेैक्स अधिकारियों का कहना है कि अधिकारियों ने कहा कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से ब्रांच में कुल 450 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि 44 फर्जी अकाउंटों को फर्जी दस्‍तावेजों के जरिये खोला गया। जांचकर्ताओं को शक है कि इस धन का इस्‍तेमाल सोना खरीदने में किया गया।

इसे भी पढ़िए :  अघोषित धन जमा करने वाले लोगों को मोदी सरकार देगी एक और मौका? ये है प्लानिंग

एक्सिस बैंक के प्रवक्ता ने कहा, “बैंक कॉरपोरेट गवर्नेस के उच्च मानदंडों का पालन करने के प्रति कटिबद्ध है तथा किसी कर्मचारी की तरफ से आचार संहिता को नजरअंदाज करने की कोई भी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

इसे भी पढ़िए :  आरएसएस ने राहुल गांधी से मांगी सफाई, पूछा यह सवाल...

गौरतलब है कि एक महीने में एक्सिस बैंक की शाखा पर दूसरी बार छापेमारी हुई है। इससे पहले बैंक की कश्‍मीरी गेट शाखा पर छापेमारी की गई थी।

अगले स्लाइड में पढ़ें – देशभर में कब-कब और कहां- कहां पकड़े गए नए नोट

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse