मोदी बोले- आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ हथियार है नोटबंदी

0
नोटबंदी के बाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के दौरे पर हैं। नोटबंदी के बाद पीएम मोदी पहली बार गुजरात पहुंचे हैं। वह वहां से बनासकांठा जिले के दीसा पहुंच गए हैं। मंच पर पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी यहां किसानों की एक रैली को संबोधित कर रहे है।

इस दौरान मंच से पीएम बोले, गुजराती नहीं बोल रहा ताकि देश को पता चला कि बनासकांठा में क्या हो रहा है। 25 साल बाद कोई पीएम बनासकांठा आया है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपके बीच में प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, इस धरती के संतान के रूप में आया हूं। इस मिट्टी ने मुझे बड़ा किया है।

इसे भी पढ़िए :  शुक्रवार को ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, बैंकिंग, परिवहन सेवाओं पर होगा असर

मोदी बोले कि बनासकांठा के किसानों ने प्रगतिशील किसान के रूप में अपनी छवि छोड़ी। बनासकांठा के लोगों ने रेगिस्तान की धरती को सोना बना दिया। पीएम ने कहा कि आलू के कारोबार में बनासकांठा का रिकॉर्ड है जिसे कोई तोड़ नहीं पाया है। आने वाले वक्त में बनासकांठा श्वेत क्रांति के साथ-साथ स्वीट क्रांति भी करेंगा। यहां के लोग आने वाले वक्त में चाहें तो शहद के कारोबार को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले छोटे नोटों को कोई पूछता नहीं था। 8 तारीख से पहले बड़े की ही गिनती होती थी छोटे नोट की तरफ कोई देखता नहीं था लेकिन अब वक्त बदल गया है। छोटे नोटों की कीमत बढ़ाने के लिए नोटबंदी का ऐलान किया। आतंकवादियों को ताकत देता है जाली नोट, सीमा पार क्या हो रहा है सब जानते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चपेट में आया सेना का कैंप, 1 जवान की मौत, 4 लापता

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि 70 साल तक उन्होंने ईमानदारों को लूटा।

पीएम ने आगे कहा उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा। इसलिए वह जनसभा में बोलते हैं। लेकिन जिस दिन मौका मिलेगा वह जरूर बोलेंगे।

उन्होंने आगे कहा, नोटबंदी के खिलाफ कोई पार्टी नहीं, विरोधी सिर्फ तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति होती है, दल से बड़ा देश होता है। ये कठिनाइयां सिर्फ 50 दिन तक रहने वाली हैं। अब कागज के नोटों का भी जमाना खत्म होने वाला है क्योंकि अब मोबाइल ही आपका बटुआ है।

इसे भी पढ़िए :  'आज तक' की एंकर अंजना ओम कश्यप की फिसली जुबान, कैमरे पर अपना पूरा नाम बोला ‘अंजना ओम मोदी’, वीडियो वायरल

मीडिया का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, आप दिखाते हैं कि लोगों को परेशानी है दिखाते रहिए मुझे कोई शिकायत नहीं है लेकिन आप यह सिखाएं कि अब कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है बैंक लोगों के मोबाइल पर है।

बता दे कि, पीएम डीसा में एक सहकारी दुग्ध डेयरी प्रॉजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा डेयरी कंपनी अमूल की 350 करोड़ रुपये की लागत से बनी एक चीज फैक्ट्री का भी उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद गांधीनगर में स्थित बीजेपी के नए मुख्यालय जाएंगे।