अयोध्या पहुंचे दो ट्रक लाल पत्थर, क्या मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है ?

0
अयोध्या
फाइल फोटो, साभार

अयोध्या में विवादित स्थल पर किसी भी तरह के निर्माण पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बीच यहां दो ट्रक लाल पत्थर पहुंचे हैं। खबरों के मुताबिक सोमवार को यहां राजस्थान के भरतपुर से दो ट्रक लाल पत्थर पहुंचा है. जनसत्ता डाट कॉम वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये पत्थर राम मंदिर निर्माण के लिए भेजा गया है।

राम मंदिर के निर्माण के लिए पत्थर पहली बार नहीं पहुंचे हैं। इससे पहले साल 2015 में भी ट्रक भेजे गए थे। लेकिन अखिलेश सरकार ने उन ट्रकों को वापस भेज दिया था। बता दें कि अयोध्या में विवादित जमीन पर मालिकाना हक की सुनवाई के लिए अदालत में मुकदमा चल रहा है। अयोध्या में काफी दिनों से राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को तराशने का काम भी चल रहा है। अयोध्या के रामघाट स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में साल 1991-92 से पत्थर तराशे जा रहे हैं। बीच में इस काम में चार से पांच सालों के लिए रुकावट पेश आई लेकिन पिछले चार सालों से फिर से पत्थरों को मंदिर बनाने के अनुरुप काटा जाने लगा है। कुछ साल पहले तक यहां ढाई से तीन दर्जन कारीगर पत्थर तराशने का काम करते थे लेकिन बीच में ये संख्या दस से पंद्रह के बीच रह गई थी।

इसे भी पढ़िए :  दोबारा हिरासत में लिए गए राहुल गांधी को छोड़ा गया, केजरीवाल हिरासत में

वीएचपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछली सरकार के दौरान जब भी पत्थरों को लाने को कोशिश की जाती थी, टैक्स और खनन आदि नियमों का हवाला देकर अधिकारियों द्वारा इसे रुकवा दिया जाता था, लेकिन अब राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आसानी से पत्थर आ रहे हैं। बता दें कि इधर हाल के दिनों में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में भी सुनवाई ने रफ़्तार पकड़ी है। सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल को इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार समेत कुछ दूसरे नेताओं के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र रचने के आरोप को फिर से लगाया है।

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले भारतीय मीडियाकर्मी असुरक्षित: रिपोर्ट