अब आम आदमी हेलिकॉप्टर से कर सकेगा दिल्ली के दर्शन, कब और कैसे? जानने के लिए पढ़ें ये खबर

0
दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली अपने ऐतिहासिक विरासत के लिए दुनिया भर में मशहूर । दिेल्ली दर्शन करने वालों को 1 अप्रैल, 2017 से नया तोहफा मिलने जा रहा है। पवन हंस जल्द ही दिल्ली दर्शन के लिए अपनी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है।

हेलिकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली सरकारी कंपनी पवन हंस ने गुरुवार को जारी किए गए एक बयान में बताया, ‘पवन हंस अपने रोहिणी स्थित हेलिपोर्ट से दिल्ली दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। हालांकि, अभी यह सेवा केवल वीकेंड के लिए शुरू की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर का प्रस्ताव नहीं : सरकार

कंपनी के अध्यक्ष और महानिदेशक बी पी शर्मा ने उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपने पहले हेलीपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर एक अप्रैल से इन सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की।

सूत्रों के मुताबिक, 20 मिनट की राइड के लिए 4,999 रुपये किराया वसूला जायेगा। अभी यह सेवा केवल वीकेंड के लिए शुरू की जा रही है । इस सेवा के लिए पवन हंस की वेबसाइट www.pawanhans.co.in पर ऑनलॉइन टिकट बुक की जा सकती हैं।जिसमें पीतमपुरा टॉवर, मजनूं का टीला, लाल किला, राजघाट और अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों के नजारे दिखाए जाएंगे। वहीं, एक 10 मिनट की छोटी सेवा भी शुरू की जाएगी जिसके लिए कुल 2,499 रुपये किराया वसूला जाएगा लेकिन पवन हंस ने इस छोटी सेवा में कवर किए जाने वाले इलाके नहीं बताए है।

इसे भी पढ़िए :  अब राफेल लड़ाकू विमान बनाएंगे अंबानी

बता दें कि यह पहला मौका है कि सामान्य नागरिक हेलिकॉप्टर से दिल्ली के नजारे देख सकेंगे। इससे पहले दिल्ली और आसपास के इलाकों में केवल वीवीआईपी के लिए ही हेलिकॉप्टर की उड़ानों की अनुमति थी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जैसे वीवीआईपी नेताओं के लिए वर्तमान में सफदरगंज एयरपोर्ट का प्रयोग हेलिपोर्ट के तौर पर किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  अनिल बैजल होंगे दिल्‍ली के नए उपराज्‍यपाल!