एयर इंडिया स्टाफ से मारपीट करने पर बुरे फंसे शिवसेना सांसद, FIA ने ‘हवाई सफर’ पर लगाया बैन

0
रविंद्र गायकवाड
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एयर इंडिया स्टाफ से मारपीट करना शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को कोफी महंगा पड़ गया है। खबर है कि सांसद की हरकत के बाद एयर इंडिया ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। वहीं भविष्य में हवाई यात्रा करने पर भी बैन लगा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह प्रतिबंध फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस की ओर से लगाया गया है। ज्ञात हो तो गायकवाड़ पर आरोप है कि सांसद ने एक 60 वर्षीय एक कर्मचारी को चप्पलों से पीटा।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना का रक्षा मंत्री पर तंज, कहा- पाकिस्तान की आंख फोड़ कर लाओ

 
एयर इंडिया अब हुड़दंगी यात्रियों के लिए एक उड़ान निषेध सूची (नो फ्लाई लिस्ट) बनाने पर विचार कर रहा है। एयरलाइंस कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “एयर इंडिया अन्य विमानन कंपनियों की तर्ज पर हुड़दंगी यात्रियों की एक उड़ान निषेध सूची बनाने पर विचार कर रहा है।”

इसे भी पढ़िए :  रेलवे की नई समय सारणी में तेजस-हमसफर एक्सप्रेस सहित 30 नई ट्रेनें शामिल

 
सांसद के खिलाफ गुरुवार को एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने और विमान को उड़ान भरने में बाधित करने को लेकर 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि गायकवाड़ के खिलाफ 2 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। इनमें से एक प्राथमिकी एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से मारने और उसे विमान से बाहर फेंकने की कोशिश करने के आरोप में दर्ज कराई गई है।

इसे भी पढ़िए :  राजमार्गों पर 786 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को किया जाएगा दुरूस्त: गडकरी

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse