प्रवक्ता ने बताया कि गायकवाड़ एयर इंडिया के कर्मचारी को विमान से बाहर धक्का देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बचाया। गायकवाड़ के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दिल्ली से गोवा जाने वाली 115 यात्रियों से भरे विमान को अपने बर्ताव के चलते उड़ान भरने में देरी करवाने के लिए दर्ज करवाई गई है। गायकवाड़ के खिलाफ यह दोनों प्राथमिकी दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई है।
काॅमीडियन कपिल शर्मा भी ऐसे शख्स हैं, जिन पर एयर इंडिया द्वारा कार्रवाई हो सकती है। आजकल कपिल भी फ्लाइट में अपने कोस्टार सुनिल ग्रोवर के साथ मारपीट करने को लेकर चर्चा में हैं। कपिल पर आरोप है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से भारत की उड़ान के दौरान शराब के नशे में अपने टीम के सदस्यों से मारपीट की। यह भी कहा जा रहा है कि उनके बर्ताव की वजह से सहयात्रियों को भी दिक्कत हुई। एयर इंडिया अब इस मामले की जांच कर रहा है।































































