चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कवर बैट्समैन के तौर पर श्रेयस अय्यर को बुलाया गया

0
विराट

रांची टेस्ट के दौरान चोटिल हुए विराट कोहली का अंतिम और निर्णायक टेस्ट में खेलने पर संदेह है। टीम इंडिया और विराट कोहली के प्रशंसकों को यह खबर चिंता में डाल सकती है। गुरुवार को भी कोहली के चोटिल कंधे पर पट्टी बंधी हुई थी। शाम होते-होते मीडिया को टीम मैनेजमेंट सूत्रों से यह खबर मिल गई कि चोटिल विराट की जगह टीम ने मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कवर बैट्समैन के तौर पर धर्मशाला बुला लिया है। विराट प्रैक्टिस सेशन के दौरान हल्का-फुल्का वॉर्म अप करते ही नजर आए। इस सीरीज में सेहत के साथ-साथ कोहली के बल्ले ने भी साथ नहीं दिया है। तीन टेस्ट के 5 पारियों में कोहली एक अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सीओए के हेड विनोद राय ने कहा रवि शास्त्री ही चुनेंगे अपना सपोर्ट स्टाफ

विराट पूरी सीरीज में फ्लॉप ही साबित हुए हैं। इस सीरीज में विराट ने 5 पारियां खेलकर कुल 41 रन ही बनाए हैं और इस सीरीज में उनका उच्चतम स्कोर 15 है। उम्मीद की जा रही थी कि विराट सीरीज के अंतिम टेस्ट में फॉर्म में जरूर लौटेंगे, लेकिन श्रेयस अय्यर को कवर के तौर पर बुलाने से उनके खेलने पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इससे पहले विराट पिछली चार सीरीज में हर बार दोहरा शतक जमा चुके हैं, लेकिन इस सीरीज में उनके रन उनसे रूठे नजर आए।। हालांकि भारतीय पारी के दौरान वह अपने नियमित क्रम नंबर 4 पर ही बैटिंग करने आए, लेकिन इस सीरीज में फ्लॉप चल रहे कोहली यहां भी 6 रन ही बना सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वह पारी की शरुआत से लेकर मैच के अंत तक मैदान पर रहे। यह टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  कप्तान के रूप में प्रेरणादायी है विराट कोहली: कर्स्टन