नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले को आज एक महीना पूरा हो गया है। एक अखबार के मुताबिक, नोटबंदी की घोषणा के तुरंत बाद 8 नवंबर की रात को ज्वैलर्सों ने करीब 5000 करोड़ रुपए में 15 टन सोने के गहने और गोल्ड बार बेचे गए थे। सबसे ज्यादा बिक्री दिल्ली, यूपी और पंजाब में हुई।
यह जानकारी इंडिया बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन(आईबीजेए) के नैशनल सेक्रटरी सुरेंद्र मेहता ने अंग्रेजी अखबार इकनॅामिक टाइम्स को एक इन्टरव्यू के दौरान दी है। मेहता ने बताया कि हमारे अनुमान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी की घोषणा के बाद 8 नवंबर को रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 2-3 बजे तक कुल 5,000 करोड़ रुपए का यानी 15 टन सोना बेचा गया था।
सुरेंद्र मेहता का कहना है कि इसमें लगभग आधी बिक्री दिल्ली, यूपी और पंजाब में हुई थी। देशभर के छह लाख ज्वैलर्स में से महज 1,000 ने 8 नवंबर की रात को पुरानी करेंसी में सोना बेचा था। एसोसिएशन ने दावा किया कि नोटबंदी की रात करीब छह लाख ज्वैलर्स ने पुराने नोट स्वीकार किए। एसोसिएशन ने सरकार से ऐसे ज्वैलर्स पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
































































