ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ इतना बढ़ गया है कि शॉपिंग के लिए लोग अब चीज़ो की जगह जीते जागते-इंसान की निलामी पर भी उतर आएं है। जी हां एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर हाल ही में एक नवजात बच्ची को ऑनलाइन बेचने की कोशिश की गई। पश्चिमी जर्मनी के नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के ड्यूसबर्ग शहर में एक 40 दिन की बच्ची की ऑनलाइन वेबसाइट पर eBay बोली लगाई गई।
जर्मन पुलिस ने इस संबंध में बच्ची के शरणार्थी माता-पिता को हिरासत में लिया है। सबसे खास बात तो यह रही कि इस विज्ञापन में बच्ची का फोटो भी लगाई गई थी, इसके अलावा उसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए (5500 यूरो) रखी गई। तस्वीरों के साथ ही बच्ची की सारी डिटेल्स काफी क्लियर लिखी गई थी। इस विज्ञापन को बाद में हटा लिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से काफी तेजी से लोगों तक पंहुच गया। हालांकि 30 मिनट तक चले इस विज्ञापन के जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में जांच शुरू कर दी है।
अगली स्लाईड में पढ़े पुलिस का बयान।