राहुल गांधी और विजय माल्या के बाद अब हैकरों के निशाने पर संसद की वैबसाइट, होंगे कई बड़े खुलासे!

0
लीजन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विजय माल्या, राहुल गांधी और कुछ चर्चित पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर ग्रुप ‘लीजन’ की नजर अब सरकारी वेबसाइट sansad.nic.in पर है। यह साइट सरकारी कर्मचारियों को ईमेल सर्विसेज मुहैया करवाती है। लीजन के एक सदस्य ने factordaily.com के साथ हुए चैट इंटरव्यू में बताया, ‘अगला निशाना sansad.nic.in होगी, जो कि काफी बड़ा निशाना है। इसमें कई बड़ी मछलियां हैं।’

एक और इंटरव्यू में लीजन ने दावा किया है कि वह अपोलो अस्पताल के सर्वर तक अपनी पहुंच बना चुका है। अपोलो में करीब 3 महीने भर्ती रहने के बाद जयललिता का निधन हो गया था। लीजन ने अभी तक उन सर्वरों से मिले आंकड़ों को जारी करने के लिए अभी कुछ सुनिश्चित नहीं किया है। उनका दावा है कि इससे भारत में हड़कंप मच सकता है। हैकर समूह ने यह भी दावा किया कि भारत की डिजिटल बैंकिंग प्रणाली साइबर हमलों की चपेट में है।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया के पहले क्वांटम हैक अभेद्य उपग्रह को प्रक्षेपित करेगा चीन

पत्रकार रविश कुमार और बरखा दत्त का ट्विटर अकाउंट भी इसी ग्रुप ने हैक किया था। जिसे रविश ने कायराना हरकत करार दिया था। ग्रुप ने कहा कि उसके पास हजारों टीबी डेटा है। अखबार के अनुसार लीजन ने अपोलो हॉस्पिटल्स के सर्वर में भी सेंध लगायी थी। उसका दावा है कि यह डेटा जारी किया तो भारत में हड़कंप मच सकता है। लीजन ने कहा कि उसका कोई राजनीतिक मंसूबा नहीं है। उनके पास सभी फील्ड से जुड़ा हजारों टीबी डेटा है। इसमें से कुछ जीबी डेटा भारत की मशहूर हस्तियों से जुड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  BJP मंत्री की लालू परिवार पर चुटकी, कहा- क्वॉन्टिटी नहीं, क्वॉलिटी में बच्चे पैदा करें

ऐसा नहीं है कि सिर्फ इनका ही ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है। चाहे फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग हों या फिर गूगल के सईओ सुंदर पिचाई इन सबके अकाउंट कथित तौर पर हैक किए गए थे। लेकिन इनमें फर्क है, क्योंकि उन अकाउंट्स को हैक करके हैकर्स ने कहा था कि उन्होंने ये बताने के लिए अकाउंट हैक किया है कि आईडी की सिक्योरिटी कितनी कमजोर है।

इसे भी पढ़िए :  यौन शोषण के खिलाफ मेनका गांधी की नई पहल, बड़े बदलाव की उम्मीद

अगले स्लाइड में पढ़ें- कौन है लीजन, क्या है इनका मकसद, क्यों करते हैं वैबसाइट हैक ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse