जितना जल्दी हो सके अपने बैंक के काम निपटा लीजिये। क्योंकि 8 अक्टूबर से लगातार 5 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं, तो जितना जल्दी हो सके अपने बैंक संबन्धित सभी काम निपटा लें वरना आपको 13 अक्टूबर का इंतेजार करना होगा। इसके अलावा महीने में 4 दिन और बैंक बंद रहेंगे।
8 तारीख को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा, उसके बाद नौ को संडे, दस को रामनवमी, ग्यारह को दशहेरा और बारह को मोहर्रम की छुट्टी रहेगी। तो बेहतर होगा कि आठ अक्टूबर से पहले पहले अपने सारे काम निपटा लें वरना 5 दिनों का इंतेजार करना होगा।
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक एमसी पांडेय ने बताया कि त्योहारी मौसम में ग्राहकों को कोई समस्या न हो इसके लिए एटीएम में भरपूर पैसा डाला जाएगा। इसके बावजूद अगर किसी एटीएम में कैश खत्म हो जाता है तो आरबीआई की अनुमति लेकर कैश डलवाया जाएगा। कोशिश होगी कि इस दौरान ग्राहकों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
आगे बढ़ें