पाकिस्तानी कलाकारों पर नाना के बिंदास बोल

0
नाना पाटेकर
फाइल फोटो

पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। बॉलीवुड भी दो खेमों में बंट गया है। इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए नाना ने कहा ‘पाकिस्तानी कलाकार और बाकी सब बाद में, पहले मेरा देश। देश के अलावा मैं किसी को नहीं जानता और ना जानना चाहूंगा। कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं, हमारी कोई कीमत नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  सलमान के घर के बाहर रोज करता था शौच, शिकायत करने पर बीएमसी में दिया ऑफर

आपका बता दे, इस से पहले सलमान ने ने पाक कलाकारों को सपोर्ट किया था और कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार कोई आतंकी तो नहीं हैं। हमारी सरकार उन्हें यहां काम करने के लिए परमिट और वीजा देती है। जिस पर इशारों इशारों में सलमान खान पर निशाना साधते हुए नाना ने कहा, ‘जवानों से बड़ा हीरो कोई नहीं हो सकता। हम ऐक्टर तो बहुत मामूली लोग हैं। हमारे असल हीरो हमारे जवान हैं। हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो, इतनी अहमियत मत देना किसी को। और जो पटर-पटर बोलते हैं न, उनकी उतनी औकात नहीं है उतनी अहमियत की।’ नाना का ये वीडियो चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसे भी पढ़िए :  मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से मुआवज़े में मांगी इतनी बड़ी रकम

आप भी देखें ये वीडियो:

 

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले पर बोले राजनाथ-पाक एक आतंकी देश, उसे अलग- थलग किया जाना चाहिए