ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ और शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ की रिलीज डेट्स को लेकर क्लैश तो सभी को मालूम है। और हो भी क्यों ना, दोनों ही एक्टर बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। कल ‘रईस’ का ट्रेलर रिलीज हुआ और पूरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा और आज गुरुवार को ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ का गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वैसे अगर आप इस सीजन में एक रोमांटिक गाना चाहते हैं, जिसको आप लोग एक लंबे समय तक गुनगुनाते रहें तो ये गाना आपके लिए है। ऋतिक रौशन ने अपनी फिल्म के इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
ऋतिक के ट्विट के बाद ये गाना ट्विटर पर ऐसे गूंजा कि मानो सारा ट्विटर ही गुनगुनाने लगा हो- ‘काबिल हूं’। ये गाना लोगों को इतना पसंद आया कि लोगों के स्टेटस लोगों की फेसबुक वॉल बस इसी गाने से भर गईं। यकीन नहीं आता तो खुद ही देख लीजिए।
When love empowers you, you feel worthy of everything in the world. The #KaabilHoon video is here. https://t.co/jtsRkHQXDY
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 8, 2016