कोर्ट की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा छह महीने जेल की सजा पाने पहले सिटिंग जज जस्टिस सी.एस.कर्णन अचानक ही गायब हो गए हैं. पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु पुलिस टीम को वह चेन्नई में नहीं मिले जबकि वह बुधवार सुबह तक चेन्नई में थे.
खबरिया वेबसाइट न्यूज18.कॉम पर छपी खबर के मुताबिक जस्टिस कर्णन स्वास्थ्य के आधार पर उनकी जमानत के लिए राष्ट्रपति का हस्तक्षेप चाहते हैं और संभव है कि वह देश से बाहर चले गए हैं. हालांकि, एक सूत्र के मुताबिक वह देश में ही मौजूद हैं.
जहां एक तरफ पुलिस जस्टिस कर्णन को ढूंढ रही है वहीं उन्होंने कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट से मिली छह महीने की सजा पर पुनर्विचार की मांग की है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को कोर्ट की अवमानना मामले में छह महीने जेल की सजा सुनाई थी. वह जेल की सजा पाने वाले पहले मौजूदा न्यायाधीश हैं.
अगले पेज पर पढ़िए – फ्रांस जाने की संभावना