संकट में समाजवादी पार्टी, राज्यपाल से मिले अखिलेश, शिवपाल ने छोड़ा बंग्ला

0
पवन पांडे

समाजवादी पार्टी में उठा तूफान अभी शांत नहीं पड़ा है। बुधवार को मंत्री पवन पांडे को शिवपाल ने सपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पांडे पर MLC आशु मलिक को पीटने का आरोप है। पांडे को अखिलेश का करीबी माना जाता है। उन्हें 6 साल के लिए बाहर किया गया है। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे पवन पांडे को मंत्री पद से बर्खास्त करने को कहा है। इस बीच शिवपाल के सरकारी आवास से नेम प्लेट हटाई गई है। शिवपाल अब सरकारी आवास खाली कर रहे हैं। शिवपाल को मंत्री पद से बर्खास्त किया जा चुका है। इस बीच अखिलेश राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  J&K: पैलेट गनों पर HC ने रोक लगाने से किया इनकार

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री ने उनको 205 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी। इससे कयास लगाए जा रहें हैं कि सीएम दिखाना चाहते हैं कि उनकी सरकार पर मजबूत पकड़ है।

इसे भी पढ़िए :  राम मंदिर को लेकर मुस्लिम नेता का बड़ा बयान, कहा- 'मंदिर निर्माण के लिए दूंगा 15 करोड़ रूपये'

मंगलवार को मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगा कि पार्टी और यादव परिवार में उठा तूफान अब शांत हो गया है। हालांकि पार्टी सुप्रीमो सुलह का कोई फॉर्मूला नहीं निकाल पाए हैं। माना जा रहा है कि यादव परिवार के बीच की ये लड़ाई अब चुनावों में टिकट वितरण तक टल गई है। मंगलवार को हुई मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सूत्रों का मानना है कि अब अखिलेश कोई भी कठोर फैसला लेने नहीं जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  साइकिल के लिए चुनाव आयोग पहुंचे मुलायम, अखिलेश गुट भी रखेगा अपनी बात