काला हिरण-चिंकारा मामला : हाईकोर्ट ने सलमान को किया बरी

0

जोधपुर : आज का दिन बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान के लिए बड़ा दिन साबित हुआ। राजस्थान हाईकोर्ट ने काले हिरण और चिंकारा शिकार मामले में फैसला सुनाते हुए सलमान खान को बरी कर दिया है।। सलमान की बहन अलवीरा वकील के साथ हाईकोर्ट में मौजूद थीं। 1998 के इस मामले में सलमान खान को दोषी मानते हुए निचली अदालत पहले ही उन्हें सजा सुना चुकी थी।
सलमान खान ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील की थी। निचली अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान को एक साल और चिंकारा शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई थी।
केस तब का है जब 1998 में सलमान जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे। अवैध शिकार के इस मामले में 7 अन्य दोषी भी हैं जिन्होंने जोधपुर के सुदूरवर्ती इलाके भावड में 26 सितंबर, 1998 को और इसी इलाके के घोड़ा फार्म्स में 28 सितंबर, 1998 को यह अवैध शिकार किया था। सलमान इस मामले में इससे पहले जोधपुर जेल जा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार पर हमले की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने बनाई विशेष टीम, प्रियंका भी होंगी शामिल