पाक कलाकार मामले पर सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा- कला की कोई सीमा नहीं होती लेकिन देशों की होती हैं

0
नोटबंदी का विरोध

देश में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रहे विवाद पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान बोलते हुए नायडू ने कहा फिल्म निर्माताओं को उन्हें काम देते समय लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  फिर आतंकियों के निशाने पर पठानकोट एयरबेस, हो सकता है हवाई हमला

जबकि ‘ए दिल है मुश्किल’ को लेकर MNS द्वारा निर्माताओं से पांच करोड़ रूपये जमा कराने की शर्त पर उन्होंने कहा कि कला की कोई सीमा नहीं होती लेकिन देशों की सीमा होती हैं। कलाकारों की भी जिम्मेदारी होती है कि वे लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करें।

इसे भी पढ़िए :  जानिए किस-किस की हुई मंत्रिमंडल से छुट्टी ?