‘चप्पलमार’ सांसद के समर्थन में उतरी शिवसेना, बंद करा डाला पूरा शहर… अब ये है आगे की तैयारी

0
शिवसेना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शिवसेना एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने के बाद चौतरफा घिरे अपने सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खुलकर बचाव में आ गई है। सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गायकवाड़ पर बैन लगाने के एयरलाइंस के फैसले के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र उस्मानाबाद में बंद रखा। वहीं शिवसेना गायकवाड़ के हवाई सफर पर एयर इंडिया और प्राइवेट एयरलाइन्स के बैन के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी भी कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  ठाकरे ने शरद पवार के सम्मान पर उठाया सवाल कहा, पद्म विभूषण देना क्या गुरुदक्षिणा है ?

इस बीच गायकवाड़ मामले पर समाजवादी पार्टी भी शिवसेना के साथ खड़ी हो गई। राज्य सभा में समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने गायकवाड़ पर बैन को एयरलाइंस की दादागीरी करार दिया। अग्रवाल ने राज्य सभा में कहा, ‘गायकवाड़ पर बैन लगाकर एयरलाइंस अपनी दादागीरी दिखा रही हैं।’

शिवसेना नेता आनंदराव अदसुल ने कहा कि एयरलाइन की ओर से लगाया गया बैन सही नहीं है। पार्टी इसके खिलाफ दोनों सदनों के शून्य काल में मुद्दा उठाएगी।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना-BJP मेयर पद पर अड़ीं, रात 2 बजे तक चली BJP की बैठक रही बेनतीजा, कांग्रेस पर टिकी निगाहें

उधर शिवसेना और सांसद रविंद्र गायकवाड के समर्थन में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। इन लोगों ने आज उस्मानाबाद में बंद का आह्वान किया है। बता दें कि गायकवाड उस्मानाबाद से सांसद हैं।

शिवसैनिक गायकवाड़ की हवाई यात्रा पर बैन लगाने के लिए एयर इंडिया से माफी की मांग कर रहे हैं। ओमेर्गा में शिवसेना समर्थकों ने गायकवाड के पक्ष में बाइक रैली निकाली। वहीं गायकवाड ने अपने कन्फर्म टिकट को कैंसिल किए जाने को लेकर एयर इंडिया और इंडिगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम पर शिवसेना का हमला, पूछा कितने खातों में जमा कराए 15 लाख

अगले स्लाइड में पढ़ें- कौन हैं रवीन्द्र गायकवाड़ और क्या है ये पूरा मामला?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse