‘चप्पलमार’ सांसद के समर्थन में उतरी शिवसेना, बंद करा डाला पूरा शहर… अब ये है आगे की तैयारी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि शिवसेना सांसद ने पिछले गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा किया था। फ्लाइट में बिजनस क्लास न होने से इकनॉमी क्लास में सफर कराए जाने से गायकवाड़ बुरी तरह भड़के हुए थे। उन्होंने एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर को न सिर्फ चप्पल से पीटा बल्कि उन्हें प्लेन से नीचे फेंकने की धमकी भी दी। गायकवाड़ ने बाद में भी घटना पर कोई अफसोस नहीं जताया बल्कि मीडिया के सामने अधिकारी को पीटने की शेखी बखारी। हालांकि अब गायकवाड़ ने मीडिया से दूरी बना ली है। उन्होंने खुद पत्रकारों को बताया कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें 29 मार्च तक मीडिया से बात न करने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम लड़के ने सोशल मीडिया पर डाली मोदी की अश्लील तस्वीर, युवक गिरफ्तार

इस घटना के बाद एयर इंडिया ने सांसद के हवाई सफर पर प्रतिबंध लगाते हुए उनका दिल्ली से पुणे का टिकट रद्द कर दिया। बाद में सांसद ने इंडिगो में एयर टिकट बुक कराया लेकिन इस प्राइवेट एयरलाइन ने भी उनका टिकट रद्द कर दिया। एयर इंडिया सहित 6 निजी एयरलाइंस ने शिवसेना सांसद पर बैन लगा दिया है, जिसके कारण वह इनमें सफर नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में नहीं आए उप-राष्ट्रपति और एलजी समेत कई VIPs, कुमार विश्वास ने भी काटी कन्नी

कौन हैं रवीन्द्र गायकवाड़ ?

2014 में उस्मानाबाद लोकसभा सीट से इलेक्शन जीतने से पहले गायकवाड़ दो बार महाराष्ट्र के विधायक भी चुने गए। 57 साल के गायकवाड़ 2015 से संसद की सिक्युरिटी के लिए बनी ज्वाइंट कमेटी के मेंबर भी हैं। एमकॉम करने के बाद बीएड की डिग्री भी ली, जिसके चलते इलाके के लोग उन्हें रवि सर के नाम से बुलाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  इंसानियत फिर हुई शर्मसार! दिल्ली के योग आश्रम में 6 साल के अनाथ बच्चे के साथ सामूहिक दुष्कर्म

गायकवाड़ के खिलाफ अफसरों के साथ बुरा बर्ताव करने, उन्हें धमकियां देने और दंगा भड़काने के 8 केस दर्ज हैं।  महाराष्ट्र सदन में 2014 में कैटरिंग सर्विस के मुस्लिम इम्प्लॉई के मुंह में जबरन रोटी ठूंसी गई, तब वह रोजे पर था। इसमें गायकवाड़ समेत 11 शिवसेना सांसदों का नाम आया।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse