हरियाणा के सिरसा में अधिकारियों ने डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में स्थित शाही बेटियां आश्रम से 18 नाबालिग लड़कियों को बाहर निकाला। इनका चिकित्सकीय परीक्षण होगा। सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया, “सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 18 वर्ष तक की उम्र की 18 लड़कियों को डेरा मुख्यालय से बाहर निकाला गया। अभी ये लड़कियां बाल संरक्षण अधिकारी की निगरानी में हैं और बाद में उन्हें विभिन्न जगहों पर स्थित बाल संरक्षण संस्थाओं में भेज दिया जाएगा।”