बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के महिला महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्राओं ने लैंगिग आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। लैंगिग आधार पर आरोप वाली याचिका को देश की सर्वोच्च अदालत सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस याचिका को वकील प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच के सामने रखा है।
दायर याचिका के माध्यम से वकील प्रशांत भूषण ने अदालत को बताया कि इन नियमों का उल्लंघन करने पर छात्राओं को हॉस्टल छोड़ने का आदेश दे दिया जाता है। याचिका में मांग की गई है कि हॉस्टल की गाइडलाइनंस को छात्र हॉस्टल की तरह बनाया जाए।