अगर आपको भी मैक-डोनाल्ड के फ्रेंच फ्राइज के शौकीन हैं तो जरा संभलकर खाएं। क्योंकि देश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कोलकाता स्थित मैक-डोनाल्ड के एक आउटलेट पर फ्रेंच फ्राइज़ में एक डीप फ्राइज़ छिपकली मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। जब इस बात की शिकायत आउटलेट मैनेजर से की गई तो उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया, और बात रफा-दफा करने का प्रयास किया। इस पर पीड़ित ने फोटो लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कोलकाता निवासी प्रियंका मित्रा अपनी बेटी के साथ ईएम बाइपास पर स्थित मैक-डोनाल्ड के आउटलेट पर पहुंची। जहां उन्होंने अपनी बेटी के लिए फ्रेंच फ्राइज़ ऑर्डर किए। जिस वक्त प्रियंका की बेटी राजनंदिनी फ्राइज़ खाने में व्यस्त थी, प्रियंका की नजर उनके पैकेट में पड़ी तली हुई छिपकली पर पड़ी। इस पर उन्होंने आउटलेट के मैनेजर से इसकी शिकायत की।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर