पिछले दिनों अलीगढ़ के बाबरी मंडी में सांप्रदायिक झड़पों से फैले तनाव के बाद से लोग खौफजदा हैं। इस पर हिंदू महासभा ने समुदाय के लोगों से हथियारों से लैस होने की अपील की है। महासभा ने कहा है कि लोगों को अपने सुरक्षा के लिए अपने पास तलवार और त्रिशूल जैसे हथियार रखने चाहिए। इस के साथ ही हिंदू संगठन ने लोगों को हथियार के साथ साथ लाइसेंस भी उपलब्ध कराने की पेशकश की है।
आपको बता दें कि बीते सोमवार को हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ था। वहीं ईलाके में पुलिस फोर्स के साथ पीएसी और आरआरएफ के जवान भी तैनात है।
जहां एक और महौल तनाव से भरा हुआ है और प्रशासन दोनों समुदायों के बीच तनाव कम झड़पों को रोकने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में हिंदू महासभा ने ‘हथियारों से लैस’ होने की अपील कर की।
इस अपील से इलाके के मुस्लिम नाराज हैं और आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर, आने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से ऐसे हालात पैदा कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय बीजेपी नेताओं ने इस आरोप को यह कहते हुए खारिज किया है कि इलाके में हिंदुओं को डराया जा रहा है।