एनडीटीवी के बैन पर कई पत्रकारों ने जताया विरोध

0
एनडीटीवी

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पठानकोट आतंकवादी हमले की कवरेज में प्रसारण नियमों का उल्लंघन करने पर एनडीटीवी को एक दिन के लिए ऑफ़ एयर करने का आदेश दिया है। जिस पर कई पत्रकारों ने विरोध जताया है।

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत के सबसे संयमित और ज़िम्मेदार चैनलों में से एक एनडीटीवी इंडिया को प्रसारण मंत्रालय एक दिन के लिए बंद कर रहा है। आज एनडीटीवी है, कल कौन होगा?

पत्रकार सिद्धार्थ वर्दराजन ने ट्वीट किया, ‘एनडीटीवी पर सरकार का एक दिन का प्रतिबंध सरकार की मनमानी और ताक़त का दुर्भावनापूर्ण उपयोग है। एनडीटीवी को इसे अदालत में चुनौती देनी चाहिए।’

पत्रकार सगारिका घोष ने ट्वीट किया, ‘एनडीटीवी को प्रतिबंधित करना स्वतंत्र मीडिया पर सरकार का चौंकाने वाला शक्ति प्रदर्शन है. मीडिया की हत्या मत करो।’

एनडीटीवी पर लगाए गए एक दिन के बैन पर एडिटर्स गिल्ड ने भी इस कार्रवाई को अनुचित बताया और इसकी निंदा की है।

इसे भी पढ़िए :  बैन पर NDTV का बयान, कहा- सभी की कवरेज एक जैसी थी

123

वहीं इंडिया टीवी के पूर्व मैनेजिंग एडिटर और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने वीडियो जारी कर NDTV पर लगे प्रतिबंध पर साल उठाया है।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा का हवाला देकर एनडीटीवी ने रोका चिदम्बेरम का इंटरव्यू, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल