सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पठानकोट आतंकवादी हमले की कवरेज में प्रसारण नियमों का उल्लंघन करने पर एनडीटीवी को एक दिन के लिए ऑफ़ एयर करने का आदेश दिया है। जिस पर कई पत्रकारों ने विरोध जताया है।
पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत के सबसे संयमित और ज़िम्मेदार चैनलों में से एक एनडीटीवी इंडिया को प्रसारण मंत्रालय एक दिन के लिए बंद कर रहा है। आज एनडीटीवी है, कल कौन होगा?
One of India’s most sober and responsible channels NDTV India to be banned for a day by I and B ministry. NDTV today, who tomorrow?
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) November 3, 2016
पत्रकार सिद्धार्थ वर्दराजन ने ट्वीट किया, ‘एनडीटीवी पर सरकार का एक दिन का प्रतिबंध सरकार की मनमानी और ताक़त का दुर्भावनापूर्ण उपयोग है। एनडीटीवी को इसे अदालत में चुनौती देनी चाहिए।’
Govt’s one day ban on NDTV India is arbitrary and perhaps even malafide use of authority. NDTV must challenge this in court right away. 1/2
— Siddharth (@svaradarajan) November 3, 2016
पत्रकार सगारिका घोष ने ट्वीट किया, ‘एनडीटीवी को प्रतिबंधित करना स्वतंत्र मीडिया पर सरकार का चौंकाने वाला शक्ति प्रदर्शन है. मीडिया की हत्या मत करो।’
The banning of NDTV India is a shocking flexing of govt muscle over free media. Don’t shoot the messenger!
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) November 3, 2016
एनडीटीवी पर लगाए गए एक दिन के बैन पर एडिटर्स गिल्ड ने भी इस कार्रवाई को अनुचित बताया और इसकी निंदा की है।
वहीं इंडिया टीवी के पूर्व मैनेजिंग एडिटर और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने वीडियो जारी कर NDTV पर लगे प्रतिबंध पर साल उठाया है।