एनडीटीवी इंडिया पर लगाए गए बैन पर बोले लालू, ‘मोदी की पोल खोलने की वजह से लगा है बैन’

0
एनडीटीवी इंडिया
फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर आज रजत जयंती समारोह के मौके पर लखनऊ पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एनडीटीवी पर लगाए गए बैन पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। लालू ने कहा, ‘एनडीटीवी पर बैन पीएम मोदी की पोल खोलने की वजह से लगाया गया है। हमें झुकना नहीं चाहिए। मोदी के हाथ में देश सुरक्षित नहीं है। लालू ने ये भी कहा कि हम लड़ाई खत्म करने आए हैं जिसके लिए हम साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।’

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार ने जनता को cashless का मतलब समझाने में खर्च किए 94 करोड़... आ गई निशाने पर

इससे पहले लालू ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने आये हैं और बीजेपी को यहां से भगा देंगे। सपा के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेने आये लालू ने कहा, ‘हम यहां सपा को मजबूत करने आये हैं। हमने बिहार में बीजेपी को भगा दिया। जैसे शहर से गीदड़ भगाया जाता है, हम उत्तर प्रदेश से भी बीजेपी को भगा देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन रवाना, अब दुनिया की नजरें टिकी मोदी-शी जिनपिंग मुलाकात पर