Use your ← → (arrow) keys to browse
एक दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की बैठक से पहले 10 दिसंबर को रायसेन गांव में अपनी मां से मुलाकात करने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। दिन की शुरूआत में बनासकांठा जिले के दीसा शहर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मोदी रायसेन जिले में अपने भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे। उनकी 97 वर्षीय मां हीराबा यहीं पर रहती हैं। भाजपा के एक नेता ने बताया, ‘‘पार्टी की बैठक के लिए रायसेन से सात किमी दूर कोबा में भाजपा मुख्यालय आने से पहले प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। गांधीनगर पहुंचने के बाद मोदी जी करीब बीस मिनट तक अपनी मां के पास रूके। उसके बाद बैठक के लिए वह पार्टी मुख्यालय आ गए।’’ इससे पहले 17 सितंबर को मोदी अपने 66वें जन्मदिन पर मां हीराबा से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
Use your ← → (arrow) keys to browse