कश्मीर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार उठाएगी अब यह कदम?

0
केंद्र सरकार

नई दिल्ली। एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक जम्मू कश्मीर में 50 दिनों से जारी संकट से निपटने के लिए संबंधित धड़ों से संवाद स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार नए सिरे से टीम का गठने करने जा रही है।

सरकार जिस ‘ट्रैक टू’ टीम का गठन करने जा रही है, उसमें वह प्रख्यात नागरिकों को शामिल कर सकती है और इसके लिए उनसे (प्रतिष्ठित नागरिकों से) बातचीत की कोशिशें भी सरकार की ओर से शुरू कर दी गई हैं। यह टीम राज्य के अलगाववादियों समेत उन लोगों से बात करेगी जो इस मसले से जुड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  रियो आलंपिक की तैयारी पूरी, आज पीएम मोदी खिलाड़ियों को देंगे शुभकामनाएं

अगले सप्ताह के अंत में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल घाटी पहुंचेगा और नई टीम का ऐलान इसी दौरान किया जा सकता है। आज यानी शनिवार को जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती दिल्ली आकर पीएम मोदी से मिलीं और इसके बाद ही इस बाबत फैसला लिया गया बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा पर बोले राजनाथ- पाकिस्तान की हरकतें नापाक, मिलिटेंट के साथ सख्ती होगी

बता दें कि घाटी में हिंसा के चलते 70 लोगों की जान जा चुकी है और 11 हजार लोग जख्मी हो चुके हैं। 8 जुलाई से जारी यह आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद शुरू हुई थी। पीएम मोदी ने इसी हफ्ते इस बात के संकेत दिए थे कि सरकार कश्मीर में हिंसा को काबू में करने के लिए डॉयलॉग शुरू किए जाने के पक्ष में है।

इसे भी पढ़िए :  दस के सिक्कों के लिए पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश, पूरी खबर आपके होश उड़ा देगी