झारखंड के देवघर ज़िले की पुलिस ने एक बोरे में बंद 14 भ्रूणों को बरामद किया है. इनमें से ज्यादातर मादा भ्रूण हैं. झारखंड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इन भ्रूणों का सैंपल लिया जा रहा है. इनकी डीएनए जांच कराई जाएगी. यह बरामदगी मोहनपुर थाने के डूमरथर गांव से की गई है.
झारखंड के मोहनपुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया, “डूमरथर के ग्रामीणों ने रविवार की रात झाड़ियों में एक लावारिस बोरा पड़े होने की सूचना दी थी. पुलिस को बोरा खोलने पर शीशे के जार में दो अर्द्धविकसित भ्रूण मिले. यह बोरा देवघर-दुमका रोड के किनारे झाड़ियों में फेंका हुआ था.” रविवार देर शाम फिर से वहां एक और बोरा होने की अफ़वाह फैली. इसकी सच्चाई जानने गई पुलिस को वहां एक और बोरा मिला. उसमें शीशे के जारों में बंद 12 और भ्रूण मिले. पूछताछ करने पर किसी ग्रामीण ने यह नहीं बताया कि यह बोरा कौन फेंक गया था.
मोहनपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है. देवघर से डॉक्टरों को बुलाया गया है ताकि इनका सैंपल लिया जा सके. इसके बाद इन्हें दफ़नाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में स्टेशन डायरी तैयार की गई है. इसके बाद भ्रूण हत्या की एफ़आइआर भी दर्ज की जाएगी.
झारखंड के देवघर की एसपी एस विजयालक्ष्मी ने कहा, “ये किसी नर्सिंग होम का मेडिकल वेस्ट हो सकता है. उन्हें आशंका है कि भ्रूण की जांच कर उनका अबॉर्शन कराने वाले लोगों की इसमें भूमिका हो सकती है. पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है. तत्काल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता.”