पूर्वी अफ्रीका के चूहे जिन्हें न्यूड मोल रैट कहा जाता है, बेशक़ दुनिया के सबसे अजीब स्तनधारियों में से एक हैं. वह दर्द महसूस नहीं करता, उसे कैंसर नहीं होता है, वह आगे और पीछे दोनों ओर आराम से दौड़ लेता है और अपने मल को भी खा लेता है. अब शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस जीव की एक और खूबी खोजी है जिससे टूथब्रश जैसे दांतों वाला ये जानवर और भी अनूठा हो गया है.बिना बालों वाला ये चूहा बिना ऑक्सीजन के 18 मिनट तक ज़िंदा रह सकता है. ऐसे हालात में कोई भी स्तनधारी या मनुष्य मर जाता है. और ये होता है एक मेटाबॉलिक ट्रिक, यानी पाचन की एक क्रिया से.
जनरल पब्लिक में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक़ जब ऑक्सीजन घटती है तो शरीर ऊर्जा के स्रोत के रूप में ग्लूकोज़ को जलाने से रोक सके और फ्रुक्टोस का उपयोग कर सके ये तंत्र पौधों में देखा जाता है. ये समझना होगा कि कैसे ये जानवर एक मेटाबॉलिक प्रणाली से दूसरी मेटाबॉलिक प्रणाली अपना लेता है, इससे ऑक्सीजन की कमी से होने वाली बीमारियों जैसे दिल का दौरा और स्ट्रोक के मरीज़ों के प्रभावी उपचार में मदद मिल सकती है.
अगले पेज पर पढ़िए- कम से कम कितने ऑक्सीजन में जिंदा रह सकता है इंसान