स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के स्क्रीन को साफ करने के लिए कभी भी पानी का इस्तेमाल न करें। यह स्मार्टफोन या टैबलेट को खराब भी कर सकता है। अगर जरुरत हो तो माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्का-सा पानी में भिगाएं और उससे फोन की स्क्रीन को साफ करें। इसे साफ करने के लिए प्लास्टिक, टिशू पेपर या किसी भी तरह का सख्त कपड़ा इस्तेमाल न करें। इससे स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ सकते हैं स्क्रीन साफ करते समय उसपर ज्यादा दबाव न डालें। इससे स्क्रीन टूट भी सकती है। टचस्क्रीन साफ करते समय आपको अपनी डिवाइस ऑफ करनी होगी। अगर आप किसी तरह का कैमिकल या पानी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो डिवाइस ऑन रखकर भी स्क्रीन साफ की जा सकती है। स्क्रीन साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करें। इस कपड़े से स्क्रीन को ऊपर से नीचे की ओर और दाएं से बाएं की ओर साफ करें। कपड़े को स्क्रीन पर रगड़े नहीं। इससे फोन की स्क्रीन खराब हो सकती है।