डोकलाम पर जारी एक प्रोपेगैंडा वीडियो में एक चीनी एंकर ने डोकलाम विवाद को लेकर भारत का मजाक उड़ाया था। हालांकि इस वीडियो में शिन्हुआ ने भारत से शांति बनाए रखने की बात कही है। वीडियो में भारत और चीन की ऐतिहासिक संस्कृतियों और संबंधों का भी हवाला दिया गया है। इस नए वीडियो में चीनी एंकर कह रहा है, ‘पिछले दो महीनों से भी ज्यादा समय से डोंग लांग (डोकलाम का चीनी नाम) को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव में इजाफा हुआ है।’ इस वीडियो में कहा गया है कि 18 जून को भारतीय सेना 2 बुलडोजर और हथियारों समेत सिक्किम सेक्टर को पर करके चीनी इलाके में दाखिल हो गई। ऐंकर ने कहा, ‘इसके बाद भारत ने चीन को रोड बनाने से रोक दिया, जिससे दोनों देशों के बीच गतिरोध पैदा हुआ।
Sober, cooperative solution is in need to tackle China-India border standoff (#DoklamStandoff). Watch our latest #TalkIndia program for more pic.twitter.com/VcnEwv3nDc
— China Xinhua News (@XHNews) August 20, 2017