इस साल विघ्नहर्ता सलमान के घर नहीं विराजेंगे क्योंकि इस साल विघ्नहर्ता सलमान की छोटी बहन अर्पिता के घर विराजेंगे। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि उनका पूरा परिवार इस बार अर्पिता के घर ही गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजन करेगा।
आपको बता दें कि, गैलेक्सी अपार्टमेंट अर्थात सलमान के घर गणेश पूजन की शुरुआत उनकी छोटी बहन अर्पिता ने की थी, जिसके बाद हर साल सलमान के घर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाने लगी।बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उन सेलेब्स में शामिल हैं जो गणपति बप्पा का सेलिब्रेशन अपने घर पर धूम-धाम से सालों से करते आ रहे है। गणेश उत्सव के दौरान सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट का नजारा देखते ही बनता है। पिछले 14 सालों से धूमधाम से गणेश चतुर्थी का आयोजन करने वाले सलमान खान के घर इस साल पहली बार बप्पा नहीं विराजेंगे।
इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त सलमान अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर गणपति पूजन में शामिल होंगे या नहीं? इस बात की जानकारी नहीं है। क्योंकि पिछले साल ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वे गणेश पूजन में शामिल नहीं हो पाए थे।
































































