G-20 समिट में भारत से नहीं मिलेगा चीन, कहा- तनाव के हालात में बात नहीं

0
चीन
फाइल फोटो

सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच दिन पर दिन रिश्ते बिगड़ते जा रहैे हैं। खबर है कि सात जुलाई को जर्मनी में होने वाले जी-20 समिट में मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात नहीं होगी। चीन ने अपनी तरफ से यह साफ कर दिया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह मुलाकात होना असंभव है।

इसे भी पढ़िए :  नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी नागरिक को किया गिरफ़्तार, दी कड़ी धमकी

 

गौरतलब है कि जर्मनी के हैंबर्ग में जी 20 समिट होने वाली है। वहां पीएम मोदी इजरायल से पहुंच रहे हैं। यहीं दोनों देशों के बीच पिछली अन्य समिटों की तरह संक्षिप्त मुलाकात तय थी।

इसे भी पढ़िए :  ‘इंदिरा गांधी से PM मोदी की तुलना करना जल्दबाजी’

 

आपको बता दों कि फिलहाल पीएम मोदी इजरायल में तीन दिवसीय दौरे पर हैं और आज यहां उनके दौरे का आखिरी दिन है। पीएम ने आज इजरायल में 99 साल पहले हुए प्रथम युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को हाइफा जाकर श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़िए :  यमन में अमेरिका के हवाई हमलों में 28 आतंकवादी ढेर, शार्ली हेब्दो पर हमला करने वाले गुट के थे सारे आतं

 

 

Click here to read more>>
Source: