संसद का मानसून सत्र आज से शुरु हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मानसून सत्र जीएसटी के कारण नई उमंग से भर गया है, ये सत्र भी जीएसटी की स्प्रिट से आगे बढ़ेगा। पीएम मोदी ने आगे GST का मतलब बताया- Going Stronger Together, एक साथ काम करने का दूसरा नाम है।