धरती पर फिर आई उड़नतश्तरी, देखें वीडियो

0

9 जुलाई को धरती पर एकबार फिर यूएफओ देखे जाने की ख़बर है। बताया जा रहा है कि, यूएफओ को वायुमंडल में प्रवेश करने की वजह से नासा को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लाइव फीड तक को रोकना पड़ा। इस ख़बर के आते ही यूएफओ पर नजर रखने वालों में हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़िए :  यहां सोने से बना टॉयलेट इस्तेमाल करते हैं लोग, जानिए क्यों ?

जिस दिन आईएसएस के लाइव फीड को रोका गया था उसी दिन यूएफओ पर नजर रखने वाले स्ट्रीटकैप1 द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो को ‘9 जुलाई 16 को यूएफओ धरती के वायुमंडल में प्रवेश किया’ के नाम से डाला गया है।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने चुराया मोदी का नारा, 'अबकी बार ट्रंप सरकार'