ओवैसी को तगड़ा झटका, महाराष्ट्र में पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द

0

नई दिल्ली। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने असदुद्दीन ओवैसी के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमिन (एआईएमआईएम) के राज्य में राजनीतिक दल के रुप में कराए गए रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया है। इसके बाद पार्टी बीएमसी चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतार पाएगी।

आयोग ने बुधवार को यह फैसला लेते हुए कहा कि पार्टी की ओर से अभी तक चंदे और दूसरे फंड के बारे में जरूरी जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात की सीएम आनंदीबेन की विदाई की ये हैं वजहें?

हैदराबाद तक ही सीमित रही पार्टी एमआईएम ने महाराष्ट्र में पहली बार विधान सभा का चुनाव लड़ा था। इस दौरान उसके दो विधायक चुनकर सदन में पहुंचे थे। प्रदेश में कुल 24 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे।

इसे भी पढ़िए :  EC ने VVPAT मशीनों के लिए सरकार से मांगा फंड, कहा-'वरना समय पर नहीं हो पाएंगे 2019 के चुनाव'

पहले ही चुनाव में एमआईएम ने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसी स्थानीय पार्टियों से बेहतर प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया था। दो सीटें जीतने के साथ ही पार्टी पांच सीटों पर दूसरे नंबर पर और नौ सीटों पर तीसरे स्थान पर रही थी।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए- क्यों चुनाव आयोग ने मुलायम से छीन कर अखिलेश को दे दी साइकल और समाजवादी पार्टी?

सरकार गठन के बाद विधान सभा में एमआईएम विधायक वारिस पठान को भारत माता की जय नारा लगाने के मामले में सदन से कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था।