इन दिनों चुनाव आयोग के निशाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती हैं, और इसकी वजह है बैंक खाता नंबर 07901010078487। इस खाते ने जहां एक तरफ मायावती की भूमिका को शक के घरे में ला खड़ा किया है वहीं दूसरी तरफ ये बैंक खाता अब मायावती की मुसीबत बनता जा रहा है। आप भी इस पूरी रिपोर्ट को पढ़िए और जानिए आखिर क्या है इस बैंक खाते में। जिसने बढ़ा दी है मायावती की टेंशन। बड़ी बात ये भा है कि अगर इस खाते में गड़बड़ी पाई गई तो मायावती को शशिकला की तरह सलाखों में जाना पड़ सकता है।
इनकम टैक्स व प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब चुनाव आयोग बसपा मुखिया मायावती के बैंक खातों की पड़ताल में जुट गया है। दिल्ली के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का बैंक खाता मायावती के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। पैसे का वाजिब हिसाब-किताब न देने पर तमिलनाडु की शशिकला की तरह माया को भी जेल भी जाना पड़ सकता है। चुनाव आयोग के अफसर कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे हैं। फिलहाल आयोग ने 15 मार्च तक बसपा मुखिया मायावती से खाते में जमा 104 करोड़ रुपयों का हिसाब मांगा है। आयोग ने नोटबंदी के फैसले के बाद बसपा के खाते में भारी-भरकम रकम जमा किए जाने के आरोपों वाली याचिका पर जवाब मांगा है। आयोग ने अपने नोटिस में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल एक याचिका का उल्लेख किया है।
दरअसल नोटबंदी के बाद बसपा मुखिया मायावती ने कुल 104 करोड़ रुपये दिल्ली स्थित बैंक के खाते में जमा कराए। प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के मुताबिक 26 दिसंबर को यहां यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में बसपा के एक खाते में कुल 104 करोड़ रपये से अधिक नकदी जमा होने की सूचना मिली। उस समय बैंक पहुंचकर ईडी की टीम ने जांच भई की थी। जिसमें खाता संख्या 307901010078487 में 10 नवम्बर को 36 लाख, 2 दिसम्बर को 15 करोड़, 3 दिसम्बर को 15 करोड़ 80 लाख, 5 दिसम्बर को 17 करोड़, 6 दिसम्बर को 15 करोड़, 7 दिसम्बर को 18 करोड़, 8 दिसम्बर को 18 करोड़, 9 दिसम्बर को 5 करोड़ रुपए जमा होने की बात सामने आई। अब चुनाव आयोग बैंक खाते में जमा इस धनराशि की वैधानिकता को परख रहा है।
फिलहाल खाते की जांच जारी है। देखना दिलचस्प होगा कि ये कहानी कौन सा मोड़ लेती है। क्या माया इस जांच में बच पाएंगी या फिर सलाखों की हवा खाएंगी।
खबर इंडिया संवाद के सौजन्य से-