कल(बुधवार) को पूरी दूनिया ने विमिंज डे सेलिब्रेट किया, लेकिन वहीं एक ऐसा वाकया भी देखने को मिला जहां एक महिला ही दूसरी महिला के आंसुओं का कारण बनी। दरअसल हरियाणा विधानसभा में महिला सशक्तीकरण मंत्री कविता जैन विपक्षी महिला विधायक के कॉमेंट्स पर रो पड़ीं। जिसके बाद सदन में बवाल शुरू हो गया। आखिर में कॉमेंट्स करने वाली कांग्रेस की विधायक गीता भुक्कल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हो गया।
इस पूरे प्रकरण की शुरूआत तब जब गीता ने विमिंज डे का उल्लेख करते हुए महिला सशक्तीकरण विभाग की मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह महिला दिवस पर क्या कहेंगी, उनकी फाइलें तो उनके पति देखते हैं। यह सुनते ही कविता जैन तैश में आ गईं और उन्होंने कहा कि वह तब तक सदन नहीं चलने देंगी, जब तक गीता माफी नहीं मांग लेतीं।
इतना कहते ही वह सीट पर बैठीं और रोने लगीं। इससे बीजेपी के सदस्य भड़क गए और गीता भुक्कल से माफी की मांग करने लगे। इस बीच, संसदीय कार्यमंत्री रामबिलास शर्मा ने भुक्कल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश कर दिया, जो तुरंत पारित भी हो गया।