महिला दिवस पर राम गोपाल वर्मा की महिलाओं को सलाह, कहा- पुरुषों को दे सनी लियोनी जैसा सुख

0
राम गोपाल वर्मा
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राम गोपाल वर्मा जो हर बार ट्वीटर पर दिए अपने बयान पर फंस जाते है। चाहे वो किसी एक्टर के ऊपर टिप्पणी हो या किसी मुद्दे पर। लेकिन इस बार उन्होंने महिला दिवस पर महिलाओं का अपमान किया। जिसके खिलाफ गोवा की एक्टिविस्‍ट विशाखा भांबरे ने शिकायत दर्ज कराई है। राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को ट्वीट किया था, ”मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है।

इसे भी पढ़िए :  आखिरकार 'ए' सर्टिफिकेट के साथ देश में रिलीज होगी 'लिपस्टिक अंंडर माय बुर्का'

” वर्मा ने इसके बाद भी कई आपत्तिजनक ट्वीट किए। उन्‍होंने लिखा, ”महिला दिवस को पुरुषों का दिन कहकर पुकारा जाना चाहिए, क्योंकि पुरुष महिलाओं को उस हद तक सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं भी महिलाओं को नहीं करती हैं।” राम के मुताबिक, ”महिलाओं को कम से कम आज के दिन झुंझलाना और चीखना नहीं चाहिए और पुरुषों को थोड़ी आजादी देनी चाहिए।”

राम ने लिखा, ”मुझे नहीं पता कि आज के दिन पुरुष महिलाओं के साथ क्या कर रहे होंगे लेकिन मैं एक दिन को पुरुषों के महिला दिवस के तौर विश करता हूं। सभी पुरुषों की ओर से मैं सभी महिलाओं पुरुष दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।”

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

इसे भी पढ़िए :  सनी लियोन के कंडोम ऐड गोवा की बसों से हटाए जाएंगे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse