रामू ने इससे पहले अभिनेता टाइगर श्रॉफ को निशाना बनाया था। उन्होंने टाइगर की एक फोटो के साथ लिखा था कि ‘इस तरह केवल गे पोज करते हैं असली पुरुष नहीं। टाइगर ब्रूस ली और जैकी श्रॉफ कभी भी उर्मिला की तरह पोज नहीं करेंगे।’ इस पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ‘लोगों को खुशी होनी चाहिए कि रामू टाइगर श्रॉफ को पसंद नहीं करते। क्योंकि जिन्हें भी रामू पसंद नहीं करते वे अच्छा काम कर रहे हैं।’
वर्मा की फिल्म सरकार-3 जल्द ही रिलीज हो तैयार है। हाल ही उन्होंने कहा था कि उनकी फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो सेंसर बोर्ड के मुखिया को परेशान कर सके। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम किरदार में हैं। पहली फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। ऐसा माना जाता है कि फिल्म की सीरिज ठाकरे परिवार पर आधारित है।
जहां बच्चन बाल ठाकरे का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में निहलानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सरकार 3 बाल ठाकरे पर आधारित है तो निर्माताओं को परिवार से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा या फिर यह स्पष्टीकरण देना होगा कि यह पूरी तरह से फिक्शन है।