अब न्यूयॉर्क में सनी लियोनी को देख उड़ेंगे लोगों के होश

0
सनी लियोनी

अभिनेत्री सनी लियोनी आगामी न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप पर चलेंगी। फैशन के इस मशहूर आयोजन में रैंप पर चलने वाली वह पहली बॉलीवुड कलाकार होंगी।

भाषा की खबर के अनुसार, लियोनी ने ट्विटर पर खबर साझा करते हुए कहा कि वह न्यूयॉर्क फैशन वीक के उद्घाटन शो में मशहूर डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप पर चलेंगी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में 'काबिल' को मिली हरी झंडी, 4 महीने बाद रिलीज होगी कोई बॉलीवुड फिल्म

उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहुत उत्साहित हूं। सपना सच हो रहा है। मैं आठ सितंबर 2016 को अर्चना कोचर के ओपनिंग शो के लिए न्यूयॉर्क फैशन वीक एसएस 17 में वॉक कर रही हूं।’

अर्चना ने भी ट्वीट कर अपना उत्साह प्रकट किया. उन्होंने लिखा, ‘काउंटडाउन शुरू. आठ सितंबर, एनवाईएफडब्ल्यू 16, अर्चना कोचर, एनवाईडब्ल्यूएफ, एफटीएलएमओडीए, फैशन शो।’

इसे भी पढ़िए :  बचपन में ऐसी थीं पोर्न स्टार सनी लियोनी - देखिए फोटो गैलरी