एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म ‘रंगून’ के प्रोमोशन के दौरान अपनी बयान बयाजी को लेकर काफी चर्चाओं में रहीं। डाइरेक्टर कारण जौहर के शो ‘कॉफी विद करन’ में पहुंची कंगना ने वहां भी कुछ ऐसा बोल दिया कि अलिया भट्ट ने उनके बयान का करारा जवाब दिया है।
दरअसल करन के एक सवाल पर बेबाकी से बात करते हुए कंगना ने बॉलिवुड में परिवारवाद पर बोलते हुए सीधे करन जौहर को ही आड़े हांथ लिया और कहा कि करन सिर्फ स्टार किड्स को आगे लाने में लगे रहते हैं। कंगना के इस बयान के बाद बॉलिवुड के उन स्टार किड जिन्हें करन ने लॉन्च किया है और कंगना के बीच तनातनी शुरू हो गई है। करन की सबसे करीबी आलिया भट्ट ने कंगना के परिवारवाद के बयान पर करारा जवाब दिया है।
आलिया ने कहा, “परिवारवाद पर किसी का कुछ भी बोलना सही नहीं है। अगर आपका परिवार बॉलिवुड से है तो इसका फायदा आपकी पहली फिल्में में तो जरूर मिल सकता है लेकिन बाद में आप यहां तभी टिक सकते हैं, जब आपके पास टैलंट हो। मैं जानती हूं कि बॉलिवुड में आने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं। लेकिन मैंने भट्ट परिवार में जन्म लेने का कोई प्लान नहीं किया था। मैं इसे बदल नहीं सकती थी।”
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश
































































