वामपंंथी संगठनों के बाद आज ABVP का ‘सेव डीयू’ मार्च, जानें कैंपस के सियासी दंगल का हर UPDATE 

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सियासत का दौर जारी है। आज एबीवीपी के कार्यकर्ता कैंपेस में ‘सेव डीयू’ मार्च निकालने वाले हैं। मंगलवार को वामपंथी संगठनों ने एबीवीपी के खिलाफ इसी तरह का प्रदर्शन किया था।

एबीवीपी का मार्च दोपहर करीब 12 बजे आर्ट फैकल्टी से शुरू होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से होते खालसा कॉलेज, मिरांडा, एसआरसीसी, डीआरसी, रामजस कॉलेज और फिर आर्ट फैकल्टी में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के पास खत्म होगा। एबीवीपी के मुताबिक मार्च के जरिये छात्रों से ‘कम्युनिस्ट ब्रिगेड के भारत-विरोधी एजेंडा’ के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया जाएगा। संगठन का दावा है कि ये आम छात्रों का प्रदर्शन होगा और टीचर भी अच्छी खासी तादाद में इसमें शिरकत करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने 25 साल बाद लहराया परचम

22 फरवरी को रामजस कॉलेज के कैंपस में वामपंथी छात्र संगठन AISA और एबीवीपी के बीच झड़प हुई थी। विवाद एक सेमिनार में जेएनयू नेता शेहला रशीद और उमर खालिद की शिरकत को लेकर शुरू हुआ। सेना के शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के एबीवीपी के खिलाफ वायरल पोस्ट के बाद मसले ने और तूल पकड़ लिया था।

इसे भी पढ़िए :  भाई को ठीक कराने के लिए 10 साल की बच्ची की चढ़ा दी बलि, तांत्रिक ने व्हॉट्स के जरिए फाइनल की थी लड़की
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse