DU में सियासत अब भी सुलग रही है। कैंपेस में ABVP का ‘सेव डीयू‘ मार्च शुरू हो गया है। मंगलवार को वामपंथी संगठनों ने ABVP के खिलाफ इसी तरह का प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीयू कैंपस में अर्धसैनिक बल तैनात किये गए हैं। रैली के पूरे रूट पर पुलिस की भारी तैनाती है। छात्रों को कानून ना तोड़ने की सख्त हिदायत दी गई है।
ABVP का मार्च आर्ट फैकल्टी से शुरू हुआ। प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से होते खालसा कॉलेज, मिरांडा कॉलेज, एसआरसीसी, डीआरसी, रामजस कॉलेज और फिर आर्ट फैकल्टी में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति तक मार्च करेंगे। ABVP के मुताबिक मार्च के जरिये छात्रों से ‘कम्युनिस्ट ब्रिगेड के भारत-विरोधी एजेंडा’ के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया जा रहा है। संगठन का दावा है कि ये आम छात्रों का प्रदर्शन है और टीचर भी अच्छी खासी तादाद में इसमें शिरकत कर रहे हैं।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –