‘कॉफी विद करण’ के 5वां सीजन का सबको बेसब्री से इंतजार है। शो के पहले एपिसोड में आने वाले स्टार्स के नाम से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं। अब यह साफ हो गया है कि इस सीजन के फर्स्ट गेस्ट होंगे शाहरुख खान और आलिया भट्ट। शाहरुख ने इस बात की जानकारी खुद ट्विटर पर शो के सेट से तस्वीर शेयर कर की। शाहरुख ने तस्वीर शेयर करते हुए साथ में कैप्शन लिखा, ‘कुछ दिन बस प्यार व खुशहाली के होते हैं। बेशुमार प्यार के लिए ‘कॉफी..’ टीम को धन्यवाद। शो एक बार फिर अच्छा रहे।’
Some work days r not work. They r love and happiness. Thx Koffee team for having me over. Have a great season again! pic.twitter.com/g46B9hXI7z
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2016
शो में शारूख और आलिया अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का प्रचार करते नजर आएंगे। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया एक कैमरामैन की भूमिका में नजर आएंगी। गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी ‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख, आलिया के मेंटर के रूप में नजर आएंगे।