‘कॉफी विद करण’ सीजन 5 के पहले गेस्‍ट होंगे शाहरुख और आलिया

0
'कॉफी विद करण'

‘कॉफी विद करण’ के 5वां सीजन का सबको बेसब्री से इंतजार है। शो के पहले एपिसोड में आने वाले स्टार्स के नाम से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं। अब यह साफ हो गया है कि इस सीजन के फर्स्ट गेस्ट होंगे शाहरुख खान और आलिया भट्ट। शाहरुख ने इस बात की जानकारी खुद ट्विटर पर शो के सेट से तस्वीर शेयर कर की। शाहरुख ने तस्वीर शेयर करते हुए साथ में कैप्शन लिखा, ‘कुछ दिन बस प्यार व खुशहाली के होते हैं। बेशुमार प्यार के लिए ‘कॉफी..’ टीम को धन्यवाद। शो एक बार फिर अच्छा रहे।’

शो में  शारूख और आलिया अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का प्रचार करते नजर आएंगे। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया एक कैमरामैन की भूमिका में नजर आएंगी। गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी ‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख, आलिया के मेंटर के रूप में नजर आएंगे। 

इसे भी पढ़िए :  रिलीज होने से पहले 'बाहुबली 2' ने कमाए 45 करोड़