आलिया अपनी बात बढ़ाते हुए आगे कहती हैं, “आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ स्टार किड होने की वजह से नहीं बल्कि अपनी मेहनत की वजह से हूं। मैं नाम नहीं लेना चाहूंगी, लेकिन कई ऐसे भी स्टार किड हैं जिन्होंने बॉलिवुड में एंट्री तो ले ली लेकिन यहां टिक नहीं पाए। पिक्चर में लोग आपको बतौर ऐक्टर देखने आते हैं। न कि सिर्फ इसीलिए क्योंकि आप किसी बड़े सितारे के बेटे या बेटी हो।”
‘कॉफी विद करन’ में जब करन ने कंगना से उनके प्यार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके सारे एक्स उनके पास वापस आना चाहते हैं। मैं यह एक रिकॉर्ड रखना चाहती हूं। कॉफी पीने पहुंची कंगना ने करन को घमंडी भी कहा था साथ ही यह भी कहा कि अगर कभी उनकी बायॉपिक बनी तो करन उसमें बॉलिवुड के बेहद घमंडी है और बाहरी लोगों के प्रति असहनशील, मूवी माफिया और भाई-भतीजावाद को प्रोत्साहित करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे।