फोर्स-2 के नये गाने मेंं सोनाक्षी सिन्हा का ये अवतार दिलादेगा श्रीदेवी की याद

0
सोनाक्षी सिंहा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सोनाक्षी सिंहा और जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म फोर्स-2 का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को सुन कर आपको श्री देवी की याद आ जाएगी, दरअसल ये गाना श्रीदेवी और अनिल कपूर के गाने ‘काटे नहीं कटते’ का न्यू वर्जन है। जिस तरह पुराने वर्जन में श्री देवी हॉट दिख रहीं हैं, उसी तरह इस न्यू गाने में भी सोना काफी हॉट अवतार में नज़र आ रही है। ‘ओ जानिया’ नाम से इस गाने को अपनी मजेदार आवाज देने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ है।

इसे भी पढ़िए :  एक्शन से भरपूर, 'फोर्स-2' का ट्रेलर हुआ लॉंच

गौरतलब है ग्लैमरस लुक में नजर आ रही सोना ने अपने सारे डांस मूव्ज दिखाने की कोशिश की है। सोना की यह फिल्म ‘फोर्स-2’ 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह और जॉन अब्राहम ने मिसकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की डायरेक्शन की जिम्मेदारी अभिनव देव ने निभाई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। अब यह गाना सुर्खियों में छाया हुआ है। जब इस गाने के बारे में सोनाक्षी सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस गाने को बनाने की पीछे श्रीजी के गाने की नकल करने की इच्छा नहीं थी। यह एक आइकॉनिक गाना था और मैं मानती हूं कि कोई भी इसके करीब नहीं पहुंच सकता। लेकिन फोर्स-2 में किया गया ये एक्सपेरिमेंट भी कमाल है। मुझे खुशी है कि हमने ईडीएम की मदद से इस गाने को एक नया टच देने की कोशिश की । इस गाने को गौरव रोशिन ने कंपोज किया है और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।

इसे भी पढ़िए :  हंसल मेहता ने फिल्म जगत से सेंसरशिप के खिलाफ एकजुट होने की अपील की

अगली स्लाइड में देखें सोनाक्षी के ओ जानिया गाने की वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse