जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्म ‘फोर्स’ के सिक्वेल ‘फोर्स- 2′ का ट्रेलर लॉंच हो चुका है। फिल्म में जॉन के साथ सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर देश के लिए अपनी जान का बलिदान देने वाले हीरो को समर्पित किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी आने वाली फिल्म फोर्स 2 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जॉन अब्राहम ने कहा, ‘हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें इसे पहले करना था। मैं मानता हूं कि आतंकवाद को जवाब देने का यह सही समय है। देश के तौर पर हम सहिष्णु हैं। लेकिन मैं सोचता हूं कि यह सही समय है जब हम दिखा दें कि भारत क्या कर सकता है।’
वहीं फोर्स 2 अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक के लिए धन्यवाद। यह समय की जरूरत है और हम इसे पूरा होते देख कर बहुत खुश हैं।’
फिल्ममेकर विपुल शाह ने कहा, ‘यह हर किसी के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई की है।’ आपको बता दें कि 2011 में फोर्स बना चुके विपुल शाह इसका सीक्वल फोर्स 2 बना रहे हैं।
निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा ‘आज की दुनिया में हमारे सैन्य बल के नायकों की कहानियां ज्यादा प्रासंगिक हैं। ‘फोर्स-2′ रोचक मोड़ के साथ ऐसी ही एक कहानी है। जब हम स्क्रीप्ट से संबंधित खोज कर रहे थे तो हमें कई महान नायकों की गाथाओं के बारे में पता चला जिनके बलिदान दर्ज नहीं हैं।’
फिल्म के निर्देशक अभिनय देव ने बाते कि ‘गुमनाम नायकों’ को सलाम करते हुए ट्रेलर के साथ एक विशेष स्लाइड को जोड़ा गया है. जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म के ट्रेलर को आज जारी किया गया। स्लाइड में लिखा हुआ है, ‘देश के लिए जीवन को बलिदान करने वाले नायकों को समर्पित, जो अभी भी अनाम और अपरिचित बने हुए हैं।’
अगले पेज पर देखिये ट्रेलर